Sunil Gavaskar supports Mithali Raj, says ‘you can’t drop someone like her from team’ | वनइंडिया

2018-11-29 102

Sunil Gavaskar supports Mithali Raj, says ‘you can’t drop someone like her from team. Sunil Gavaskar has come out in support of senior Indian woman cricketer Mithali Raj in the controversy surrounding her dropping from the World T20 semifinal team, saying a player of her experience should not have been left out of the crucial match.
#SunilGavaskar #MithaliRaj #Cricket

सुनील गावस्कर ने किया मिताली राज का समर्थन | महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की सबसे सीनियर खिलाड़ी मिताली राज को अंतिम एकादश से बाहर रखने के बाद उपजे विवाद के बाद भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर मिताली राज के समर्थन में उतर गए हैं। सुनील गावस्कर ने मिताली के साथ किए गए व्यवहार पर खेद जताते हुए टीम मैनेजमेंट के लॉजिक को बेतुका बताया है |